top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << 6 हजार नए आरक्षकों को सीएम ने दिए अपॉइंटमेंट लेटर

6 हजार नए आरक्षकों को सीएम ने दिए अपॉइंटमेंट लेटर


राजधानी के नेहरु नगर पुलिस लाइन में मप्र पुलिस में हाल ही में चयनित हुए 6 हजार आरक्षकों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी चयन एवं भर्ती संजीव शमी मौजूद रहे। कार्यक्रम से पहले सीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सीएम बोले- देश पर जब भी संकट आया मप्र पुलिस ने अपना फर्ज निभाया

नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैंने 5 बेटे-बेटियों को प्रमाणपत्र दिए लेकिन मेरी इच्छा है कि मेरा आर्शीवाद सबके पास पहुंचे इसलिए मैं आप सबके ऊपर पुष्प वर्षा करुंगा। पूरी पारदर्शी प्रक्रिया से करने का जिम्मा संजीव शमी पर था, उन्हें बधाई। मुख्यमंत्री के लिए नवआरक्षक लेकिन मामा के लिए भांजे और भांजियां हैं। मुझे ये कहते हुए गर्व है कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए आपका चयन हुआ है तो आपकी मेहनत, लगन और योग्यता के आधार पर हुआ है। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं।
वर्दी की मर्यादाएं बनाए रखना
सीएम ने कहा- मप्र पुलिस का संवेदनशील, अनुशासित और देशभक्ति से भरा चेहरा कभी बिगडने मत देना। वर्दी की मर्यादाओं को कभी मत भूलना।ये वर्दी अपराधियों को नेस्तनाबूद करने, अपराधियों को कुचलने, सज्जनों का साथ देने, नागरिकों को सुरक्षा देने और देश भक्ति के लिए है। इस पर कभी कलंक मत लगने देना। कितने लोगों ने फार्म भरे थे लेकिन 6 हजार आप सौभाग्यशाली हैं जिन्हें ये वर्दी पहनने का मौका मिला।मां अपने बेटे-बेटी से कहती है कि मां के दूध की लाज रखना। आज मैं कहता हूं कि एक आपको जन्म देने वाली मां है दूसरी हमारी भारत मां है उस मां के दूध की लाज रखना। पुलिस अलग से कोई चेहरा नहीं रखती पुलिस का चेहरा जवान और अफसर होते हैं हम जैसा काम करेंगे वैसा ही पुलिस का चेहरा बनेगा। हम मप्र पुलिस की साख बनाए रखते हुए जीवन को सार्थक करने अपने क्षेत्र में जाएं।

Leave a reply