top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले यंग अचीवर्स से मुख्यमंत्री करेंगे विचार मंथन

प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले यंग अचीवर्स से मुख्यमंत्री करेंगे विचार मंथन


स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं से सीधे जुड़कर प्रदेश के विकास की योजना पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार शाम आयोजित यंग अचीवर्स टाउन हॉल कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धि प्राप्त करने वाले लगभग 400 युवा शामिल होंगे।इनमें उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा, , खेल एवं युवा कल्याण,तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग सहित कुल 14 विभागों के ऐसे युवा शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है।विदेश में रहने वाले कुछ प्रतिभाशाली युवा इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री इन यंग अचीवर्स से प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश को शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी आमंत्रित करेंगे।

Leave a reply