top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << ना काहू से बैर एमपी में राहुल आएंगे 23 को विवाद अभी से शुरू...

ना काहू से बैर एमपी में राहुल आएंगे 23 को विवाद अभी से शुरू...


राघवेंद्र सिंह,वरिष्ठ पत्रकार
भोपाल । लगता है कुंडली में कुछ ग्रहों का कमाल है कि कांग्रेस के राहुल गांधी का विवादों से नाता टूटता ही नहीं। जब से भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल बाबा निकले हर राज्य में छोटे बड़े कुछ ना कुछ लफड़े हो ही रहे हैं। यात्रा में मंदिर मस्जिद के साथ चर्च भी चर्चा में आए। महाराष्ट्र पहुंचे तो बेवजह ही फटे में फंस गए। सावरकर के कथित माफीनामे को लेकर विवाद हो गया और शिवसेना से अघाड़ी गठबंधन टूटने की चर्चाएं चल पड़ी। इधर मध्यप्रदेश में यात्रा प्रवेश करेगी 23 नवंबर को और विवाद अभी से जोर पकड़ने लगे। राहुल बाबा पर हमले की धमकी मिलने के कारण सियासत से ज्यादा सुरक्षा को लेकर संजीदगी भरा है।
                इस मुद्दे पर चतुर-चालक और वाकपटु मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुरक्षा के मसले पर सुर्खियों में हैं। राज्य में राहुल गांधी की हिफाजत का मसला सीधे गृह विभाग से जुड़ा है। लिहाजा नरोत्तम मिश्रा ने मामले की संजीदगी और नजाकत देखते कह दिया इंदौर में खालसा कॉलेज के कार्यक्रम में ना जाए राहुल गांधी। इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी अपेक्षित थी और कांग्रेस की तरफ से  आई भी। 

एमपी में यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रतिउत्तर में कहा -हम किसी से डरने वाले नहीं है। सभा तो खालसा कॉलेज में ही होगी। जहां हाल ही में पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का भी विरोध हो चुका है। इसके चलते कांग्रेस में  एक जिम्मेदार नेता को पद से हटाने की बातें हुईं हैं । इसे संबन्धित नेता ने अफवाहें और अटकले बताया। बहरहाल इस रस्साकसी और बयानबाजी के बीच दांव पर लग रहे हैं सीधे सरल से राहुल बाबा। 


इधर राहुल गांधी की यात्रा कार्यक्रम में फिर बदलाव हुआ है। वे 26 नवंबर को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेंगे। इससे पहले राहुल 27 नवंबर को यहां जाने वाले थे।
भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 23 नवंबर को बुरहानपुर से एंट्री करेगी। मध्यप्रदेश में यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने बताया कि महाकाल दर्शन के लिए राहुल गांधी 1 दिसंबर के बजाय 30 नवंबर को जाएंगे। इसके बाद उज्जैन में आमसभा होगी। मध्यप्रदेश से राजस्थान में एंट्री की तारीख में भी बदलाव हुआ है। अब राहुल आगर जिले से 3 दिसंबर के बजाय 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेंगे।
बार बार बदलते कार्यक्रमों के कारण भी सुरक्षा में लगी एजेंसियों को दिक्कत होती है। 
दो दिन पहले इंदौर की एक होटल पर सनसनीखेज लेटर पहुंचा था। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खालसा कॉलेज में होने वाली सभा पर हमले की धमकी दी गई। इसी के साथ पूरे इंदौर को बम विस्फोट से दहला देने की धमकी भी दी गई थी। लिफाफे पर रतलाम के भाजपा विधायक चेतन्य कश्यप का नाम लिखा था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। इसीलिए गृह मंत्री ने कहा विवादों की जगह से जाने से बचना चाहिए।
मिश्रा ने कहा मेरा आग्रह है कमलनाथ जी के जाने के बाद भी खालसा कॉलेज में विवाद हुआ था। कानपुर के संत जी ने विरोध किया था। मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि किसी ऐसे स्थान पर न जाएं, जिससे विवाद उत्पन्न हो।
गृहमंत्री की सलाह पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया थी - कांग्रेस के सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे, कुछ भी नहीं बदलेगा। शर्मा ने आरोप जड़ा की खालसा कॉलेज में भाजपा ने खुद उपद्रव करवाया था। हम किसी की धमकी या और चीजों से डरने वाले नहीं है । हम अंग्रेजों तक से नहीं डरे, हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी।भाजपा किस खेत की मूली है, जो हम इनसे डर जाएंगे। 

सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री पर तंज
कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश बुंदेला और संतोष परिहार ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री मिश्रा पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा गृह मंत्री की भाषा बता रही है कि वे राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने से बच रहे हैं। 

अरुण यादव के पीले चावल ...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने रविवार को राहुल गांधी को पीले चावल देकर मध्यप्रदेश में आने का आमंत्रण दिया है। दो दिन यहां विश्राम के बाद यात्रा 23 को प्रदेश में प्रवेश करेगी।यादव रविवार को महाराष्ट्र के करोली पहुंचे।

बॉक्स
शिवराज का गुजरात में जलवा...
गुजरात चुनाव में मध्य प्रदेश के नेताओं की बड़ी टीम भाजपा को जिताने के लिए काम कर रही है इसमें स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों में अरविंद भदौरिया विश्वास सारंग जैसे नेता भी शामिल है। सीएम शिवराज अपने भाषणों में गुजरात और मध्य प्रदेश से नर्मदा मैया का नाता जोड़ते हैं वे कहते हैं दोनों राज्य नर्मदा मैया की संतान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश को मजबूत करने के काम और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को लेकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भावुकता भरे भाषण दे रहे जमीनी मोर्चे पर अरविंद भदोरिया विश्वास सारंग मध्य प्रदेश की सीमा से लगे गुजरात के जिलों में काम कर रहे हैं कुल मिलाकर गुजरात के चुनाव में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश के नेताओं की भूमिका महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

Leave a reply