शहर में 3 नये स्थानों पर दीनदयाल रसोई खुलेगी
उज्जैन | दीनदयाल रसोई योजना के तहत उज्जैन शहर में तीन नये स्थानों पर भोजनशाला खुलेगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज मेला कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि नई दीनदयाल रसोई नृसिंह घाट क्षेत्र, फ्रीगंज सराय एवं मंडी के पास खोली जायेगी। उल्लेखनीय है कि दीनदयाल रसोई के माध्यम से राज्य शासन द्वारा जरूरतमन्दों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल सहित नगरीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
सुदामा मार्केट की दुकानों के आवंटन का अनुमोदन किया गया
मेला कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम द्वारा कानीपुरा क्षेत्र में साढ़े सात करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे सुदामा मार्केट में उक्त स्थान पर पूर्व से काबिज एवं प्रमाणित व्यवसाईयों को दुकानें आवंटित किये जाने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर अनुमोदन किया गया।