top header advertisement
Home - धर्म << चैन्‍नई पर जीत के बाद ये बोले दिनेश कार्तिक

चैन्‍नई पर जीत के बाद ये बोले दिनेश कार्तिक



अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 10 रनों से हरा दिया. जीत के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन की तारीफ की है और कहा है उन्हें नरेन पर गर्व है. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले नरेन टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बुधवार को टीम ने उन्हें चौथे नंबर भेजा. नरेन ने फिर गेंदबाजी में भी अच्छा किया.

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, “कुछ अहम खिलाड़ी हैं, नरेन उनमें से एक हैं. हम जो उनके लिए कर सकते हैं वो यह है कि हम उनका साथ दें. एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे उन पर गर्व है. हमने सोचा कि हम नरेन पर से दबाव हटाएं और इसलि हमने राहुल को ऊपर भेजा".

उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी लचिली है. मैंने नंबर-3 से शुरुआत की थी और नंबर-7 पर आ गया. यह अच्छी बात है”.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई एक समय जीतती दिख रही थी लेकिन कोलकाता ने वापसी कर उसे हार की ओर धकेल दिया.

कार्तिक ने कहा, "उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की थी वो शानदार थी, लेकिन अंत में मुझे सुनील और वरुण पर काफी विश्वास था जो काम आया".

Leave a reply