top header advertisement
Home - व्यापार << 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ने करीब पहुंची चाँदी

8 साल का रिकॉर्ड तोड़ने करीब पहुंची चाँदी



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी और निवेशकों का रुझान बढ़ने से सोना-चांदी में रिकॉर्ड तेजी आई है। महज सवा महीने में चांदी 35 फीसद तक महंगी हुई है, जबकि सोने के भाव 10 फीसद से अधिक बढ़ गए हैं। सोना पहले ही शीर्ष पर है। वहीं, चांदी 8 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गई है। वर्ष 2012 में चांदी के भाव 70 हजार रुपये तक पहुंच गए थे। इधर, 13 दिन में पहली बार गुरुवार को सोना-चांदी के दाम स्थिर रहे।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सराफा कारोबारियों की मानें तो वर्ष 2012 में भी चांदी के भाव में तेजी से वृद्घि हुई थी। तब चांदी 70 हजार रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई थी। हालांकि, इसके बाद चांदी के भाव में गिरावट आई और 34 हजार रुपये पर आ गई थी। डेढ़ साल पहले तक चांदी इसी भाव में मिल रही थी, लेकिन इसके बाद भाव ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि यह आम लोगों की पहुंच से दूर होती गई। वह भी ऐसे समय जब पांच महीने में दुकानें सिर्फ दो महीने ही खुली रहीं।

25 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन की वजह से पहले 68 दिनों तक लगातार दुकानें बंद रहीं। इसके बाद जून में सप्ताह में दो दिन दुकानें खोली गईं तो फिर शनिवार व रविवार को लॉकडाउन लगाया गया। 24 जुलाई से 3 अगस्त तक 10 दिन के लॉॅकडाउन की वजह से सराफा बाजार नहीं खुला था। बावजूद इसके सोना-चांदी तेजी से चमका। व्यापारी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में निवेशक सोना-चांदी में निवेश कर रहे हैं। यही कारण है कि स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर होने के बावजूद दोनों धातुओं के भाव आसमान पर चले गए।

जुलाई से अब तक सबसे अधिक वृद्घि
1 जुलाई को सोना व चांदी के भाव ने 50 हजार रुपये के आंकड़े को छू लिया था। 50 हजार रुपये में 10 ग्राम (23 कैरेट) सोना तो एक किलो चांदी मिल रही थी, जबकि गुरुवार को सोने के भाव 56 हजार 500 रुपये एवं चांदी के भाव 68 हजार 500 रुपये तक पहुुंच गए। इस हिसाब से सवा महीने में ही सोना 6500 रुपये एवं चांदी 18500 रुपये तक महंगी हो चुकी है।

13 दिनों में पहली बार सोना-चांदी के भाव रहे स्थिर
राजधानी भोपाल में 1200 से अधिक छोटी-बड़ी सराफा दुकानें हैं। जहां 13 दिनों में पहली बार सोने-चांदी के भाव स्थिर रहे। दरअसल, बुधवार को सोना 1000 रुपये एवं चांदी 3500 रुपये तक महंगी हो गई थी। इससे अनुमान था कि गुरुवार को भी भाव बढ़ेंगे, लेकिन न भाव बढ़े और न ही घटे। बावजूद इसके सराफा बाजार में ग्राहकी न के बराबर ही रही।

भोपाल में सोना-चांदी
50 हजार रुपये : 1 जुलाई को 10 ग्राम सोने के थे भाव
50 हजार रुपये : 1 जुलाई को एक किलो चांदी के भाव पहुंचे थे
56500 रुपये : 6 अगस्त को सोने का भाव
68500 रुपये : 6 अगस्त को चांदी का भाव
6500 रुपये महंगा हुआ सोना सवा महीने में
18500 रुपये चांदी के भाव बढ़े सवा महीने में

Leave a reply