top header advertisement
Home - व्यापार << आज से बदल रहे है ये नियम, आपकी जेब पर होगा असर

आज से बदल रहे है ये नियम, आपकी जेब पर होगा असर



शनिवार एक अगस्त से बहुत से बदलाव हो रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। अगर आप डिजिटल लेन-देन करते हैं तो इन नियमों के बारे में आपको जानना जरूरी है। अगर आप नई कार-बाइक खरीदने वाले हैं तो आपको फायदा होगा। वहीं अब बहुत से न्यूनतम बैलेंस पर शुल्क लेने का फैसला किया है। साथ ही एटीएम में पांच मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद ग्राहकों से शुल्क वसूला जा सकता है। मुख्य रूप से पांच बदलाव होने वाले हैं।

1. न्यूनतम बैलेंस में बदलाव
भारतीय स्टेट बैंक ने एक जुलाई से ही मिनिमम बैलेंस शुल्क लेना शुरू कर दिया है। अब एक अगस्त से बहुत से दूसरे बैंक भी मिनिमम बैलेंस शुल्क वसूलने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक नियमों में बदलाव कर रहे हैं। कुछ बैंक तो मिनिमम बैलेंस की सीमा बढ़ा सकते हैं।

2. कार-बाइक सस्ती होंगी
एक अगस्त से इरडा ने इंश्योरेंस नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके तहत अब ग्राहकों को कार-बाइक में तीन व पांच साल का इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं होगा। इससे बाइक तीन से पांच हजार रुपये और कार 20 हजार से 40 रुपये तक सस्ती पड़ेगी।

3. एटीएम से निकासी पर शुल्क
अभी तक कोरोना संक्रमण के चलते बैंकों ने एटीएम से कितनी भी बार निकासी पर शुल्क लेना बंद कर दिया था, लेकिन अब यह समाप्त कर रही है। इसके तहत महीने में पांच बार से ज्यादा एटीएम से पैसे निकालते हैं तो निकासी पर शुल्क लगेगा।

4. डेबिट कार्ड गुम होने पर भी शुल्क
डेबिट कार्ड गुम होने या डैमेज होने पर नए कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे, जबकि टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए 250 रुपये लगेंगे। सेविंग खातों में ब्याज दरों में भी बदलाव हो रहा है।

5. ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए बदला नियम
भारतीय उत्पादों को ही बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स नीतियों में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत अब एक अगस्त से ई-कॉमर्स कंपनियों को अपनी वेबसाइट में उत्पाद के साथ उसके देश का भी नाम लिखना होगा। साथ ही छूट दी जा रही है तो उसकी भी पूरी जानकारी देनी होगी।

Leave a reply