top header advertisement
Home - जरा हटके << शख्‍स ने खाई मछली, कीड़े ने दिए इतने अण्‍डे काटना पड़ा लीवर

शख्‍स ने खाई मछली, कीड़े ने दिए इतने अण्‍डे काटना पड़ा लीवर


चीन में रहने वाले अक्सर अपने खान-पान की आदतों के कारण खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं। इसी का नतीजा है कोरोना वायरस जिससे पूरी दुनिया जूझ रही है। लेकिन इस बार हम एक ऐसे चीनी व्यक्ति की कहानी लेकर आए हैं जिसने थोड़ी सी लापरवाही से अपनी जान जोखिम में डाल दी। यहां तक कि उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका आधा लीवर निकालना पड़ गया। इस शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने खाने में मछली का सेवन किया था।

जानकारी के अनुसार, शख्स द्वारा मछली खाए जाने के बाद उसके लीवर में इस मछली में मौजूद एक कीड़े ने लाखों अंडे दे दिया और हालात यह हो गए कि इ शख्स का लीवर निकालना पड़ गया। मामला चीन के हैंगजुआ का है जहां 55 साल के एक व्यक्ति शीआ को पेट में दर्ज और डायरिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसे तकलीफ की शुरुआत में डिप्रेशन से हुई लेकिन बाद में जब बुखार बढ़ने लगा तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जांच में डॉक्टरों ने उसे लीवर में इंफेक्शन देखा और मजबूरन उसका आधा लीवर निकालना पड़ गया। यह संक्रमण लीवर में 19 सेंटीमीटर लंबा और 18 सेंटीमीटर चौड़ा है। डॉक्टर्स ने संक्रमण कम करने की कोशिश की लेकिन जब इसकी गंभीरता का अहसास हुआ तो उन्होंने ऑपरेशन करना तय किया। ऑपरेशन के बाद जब उन्होंने शीआ का लीवर निकाला तो उसमें चायनीज लीवर फ्लक के अनगिनत अंडे थे। यह एक ऐसा वर्म है जो एशिया और रूस में पाया जाता है। यह एक पैरासाइट है जो मछली खाने वाले जीवो और इंसानों में संक्रमण फैलाता है।

शीआ ने बताया कि उन्होंने ही मछली को पूरी तरह से नहीं पकाया था। यह मछली उन्होंने सिचुआन में पकड़ी थी। उन्होंने ऐसा उसका स्वाद बढ़ाने के लिए किया था।

Leave a reply