top header advertisement
Home - व्यापार << सोना पहुंचा 50 हजार के पार, चॉंदी हुई सस्‍ती

सोना पहुंचा 50 हजार के पार, चॉंदी हुई सस्‍ती


कारोबारी सप्‍ताह के आखिरी दिन आज चांदी के दाम गिर गए हैं। 60 हजार रुपए किलो के रिकॉर्ड स्‍तर तक पहुंचकर अब चांदी की कीमतें 275 रुपए घट गईं हैं। इसके बाद घरेलू वायदा बाजार में अब चांदी का दाम 60 हजार 915 रुपए प्रति किलो हो गया है। चांदी के वैश्विक भाव में भी आज कमी आ गई है। इससे पहले कल यानी गुरुवार को क्‍लोजिंग के समय चांदी के रेट 62 हजार 760 रुपए प्रति किलो थे। चांदी के घटते दामों के बीच सोने के दामों में तेजी आ रही है। एमसीएक्‍स एक्‍सचेंज पर 5 अगस्त 2020 के लिए सोने का वायदा दाम आज सुबह 0.14 प्रतिशत या 71 रुपये की बढ़त के साथ 50 हजार 771 रुपये प्रति 10 ग्राम तक था। इसके अलावा 5 अक्टूबर के लिए सोने की वायदा प्राइज आज शुक्रवार सुबह 0.15 प्रतिशत या 78 रुपये की तेजी के साथ 51 हज़ार 041 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड में थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह कॉमेक्स पर सोने की वायदा कीमत 0.20 प्रतिशत या 3.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,886.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में थी। इसके अलावा सोने के वैश्विक हाजिर दाम इस समय 0.05 प्रतिशत या 0.93 डॉलर की गिरावट के साथ 1,886.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में थे।

चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर आज सुबह 0.90 प्रतिशत या 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 22.78 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था। इस समय चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में थी

Leave a reply