top header advertisement
Home - जरा हटके << संकट को अवसर में बदला, शादियों के लिए बनाया Mobile Marriage Stage

संकट को अवसर में बदला, शादियों के लिए बनाया Mobile Marriage Stage


कोरोना महामारी के महासंकट के बीच सरकार ने शादियों में उमड़ने वाली भीड़ को सीमित कर दिया है। शादियों में 50 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर रोक लग गई है, इसके साथ ही इस मुश्किल वक्त में शादियों का आयोजन बहुत सादा रह गया है। सरकार के प्रतिबंधों की वजह से मैरिज हॉल और स्टेज डेकोरेटर्स के बिजनेस पर भी काफी बुरा असर पड़ा है, लेकिन तिरुपुर के उदुमलाईपेट में रहने वाले 39 साल के आर्ट डेकोरेटर अब्दुल हाकिम का मसला इससे कुछ जुदा है। उन्होंने कोरोना के इस संकट काल को मुश्किल मानने के बजाय अपने लिए एक अवसर के तौर पर तब्दील कर लिया है।

इस मुश्किल वक्त में अब जब लोग 50 लोगों के लिए मैरिज हॉल पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, ऐसी सूरत में हाकिम मोबाइल मैरिज स्टेज (Mobile Marriage Stages) का आइडिया लेकर आए हैं जो आयोजनकर्ता के घर या किसी भी खाली स्थान पर सेटअप किया जा सकता है। इसे लगाने में सिर्फ 1 घंटे का वक्त लगता है। हाकिम के इस आइडिया को लोगों द्वारा भी पसंद किया जाने लगा है। उनके इस इनोवेशन को लेकर दर्जनों लोगों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

हाकिम मोबाइल मैरिज स्टेज का एक दिन का 25 हजार रुपए किराया लेते हैं। बीते शनिवार को उन्होंने अपना मोबाइल मैरिज स्टेज लगाया था, इसके बाद उन्हें दो और नई बुकिंग मिल गई हैं। हाकिम कहते हैं कि 'कोविड कर्फ्यू लगने के पहले तक मेरा बिजनेस अच्छा चल रहा था। लेकिन कोरोना के बाद कई शादियां कैंसिल हो गईं और डेकोरेटर्स को बिजनेस में काफी घाटा उठाना पड़ा। अप्रैल, मई और जून के महीने में हमारे लिए कोई उम्मीद नहीं बची थी। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं हारी, मेरा हमेशा से मानना है कि मुश्किलों के साथ अवसर भी आते हैं। इसके बाद मैंने कर्फ्यू की कंडीशन का अध्ययन किया और पाया कि मोबाइल यूनिट से इस परेशानी का हल निकल सकता है।'

हाकिम आगे कहते हैं कि 'अपने वाहन को मैरिज हॉल की फाउंडेशन के तौर पर इस्तेमाल करते हुए मैंने उस पर एक सुंदर स्टेज बनाना तय किया, जिसमें सोफा सेट के साथ ही कुर्सियां और बैकग्राउंड डेकोरेशन भी मौजूद हो। 50 कुर्सियों, कारपेट, लाइट फिक्सर, एयर कूलर भी इंस्टाल किया। इसके अलावा इसमें चार डाइनिंग टेबल्स और रिश्तेदारों और आने जाने वालों के लिए 50 कुर्सियां रखी गई हैं।'

Leave a reply