गोल्ड मेन के नाम से मशहूर शख्स ने बनाया सोने का मास्क
कटक। ओडिशा के कटक में रहने वाले आलोक मोहंती ने खुद को कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाने के लिए सोने का मास्क बनवाया है। आलोक ने बताया, 40 साल से सोना पहन रहा हूं। मुझे सोने का बहुत शौक है इसलिए मुझे गोल्ड मैन कहा जाता है। मैंने टीवी पर मुंबई से एक आदमी के पास सोने का मास्क देखा था। उसे देखकर मेरा भी मास्क बनवाने का मन किया।