IRDAI का बड़ा फैसला, Corona Kavach को दी ग्रुप इंश्योरेंस के रूप मंजूरी
भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को कोरोना कवच पॉलिसी (Corona Kavach Policy) को ग्रुप इंश्योरेंस की तरह बेचने को मंजूरी प्रदान कर दी है। IRDAI के इस बड़े फैसले के बाद अब सरकारी और निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए Covid-19 हेल्थ पॉलिसी खरीद सकेंगे। अब यदि किसी कर्मचारी को कोरोना संक्रमण हुआ तो कंपनियों के लिए उसका उपचार कराना आसान होगा।
डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों के ग्रुप को 5 प्रतिशत छूट:
IRDAI के अनुसार, इस ग्रुप पॉलिसी से निजी और सरकारी कंपनियों को अपने कर्मचारियों का कोरोना से जुड़ा इलाज कराने में मदद मिलेगी। इसके अनुसार, यदि किसी ग्रुप में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी हैं तो उन्हें पॉलिसी खरीदने पर प्रीमियम में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
50 हजार से 5 लाख तक का कवर:
इस अल्पकालिक Corona Kavach पॉलिसी को साढ़े तीन माह, साढ़े छह माह और साढ़े नौ महीने के लिए जारी किया जा सकता है। इसमें बीमा राशि 50 हजार रुपए से लेकर पांच लाख तक रखी गई है। ग्रुप इंश्योरेंस (समूह बीमा) के लिए नियम और शर्तें व्यक्तिगत कोरोना कवच पॉलिसी के समान ही रखे गए हैं।
10 जुलाई से शुरू की गई कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी 30 साधारण बीमा कंपनियों ने इस अल्पकालीन पॉलिसी की पेशकश की है। इसे मासिक 208 रुपए तक के न्यूनतम प्रीमियम पर लिया जा सकता है। कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने इसके प्रति ज्यादा रुचि दिखाई है। इस पॉलिसी को व्यक्ति अपने लिए, अपने जीवन साथी, माता-पिता, सास-ससुर और 25 साल से कम उम्र के आश्रित बच्चों के लिए खरीद सकता है।