top header advertisement
Home - जरा हटके << बिजनेसमैन ने भारत में खरीदा 100 करोड़ का फ्लैट

बिजनेसमैन ने भारत में खरीदा 100 करोड़ का फ्लैट



कहते हैं हर किसी का सपना होता है उसका अपना एक प्यारा सा घर. अगर उस घर की कीमत 100 करोड़ रुपये हो तो. जी हां, हमारे देश के एक रईस बिजनेसमैन ने मुंबई में 100 करोड़ रुपये की लागत से दो फ्लैट खरीदे हैं. ये फ्लैट्स मुंबई के पॉश कार्माइकल रोड पर स्थित हैं.

इस बिजनेसमैन का नाम है अनुराग जैन. अनुराग जैन बजाज कंपनी के मालिक राहुल बजाज के भतीजे हैं. साथ ही इनकी खुद की ऑटो पार्ट्स की कंपनी है.

अनुराग जैन ने मुंबई के कार्माइकल रोड पर स्थित कार्माइकल रेजीडेंसेस में दो फ्लैट्स खरीदे हैं. ये दोनों फ्लैट कुल मिलाकर 6371 वर्ग फीट है. जैन ने 1,56,961 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से कीमत चुकाई है.

जैन के इन फ्लैट्स की मूल कीमत 46.43 करोड़ थी. लेकिन उन्हें दोगुनी राशि का भुगतान करना पड़ा क्योंकि रजिस्ट्री और स्टैंप ड्यूटी मिलाकर यह कीमत 100 करोड़ रुपये हो गई. 

रजिस्ट्री की कीमत 1.56 लाख रुपए प्रति वर्ग फीट थी और पांच करोड़ रुपये स्टैंप ड्यूटी के लगे. इन दो फ्लैट्स को खरीदने के साथ ही उन्हें अपार्टमेंट में 8 पार्किंग भी मिली है. 

अनुराग जैन एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीस के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इनकी कंपनी भारत और यूरोप में दो पहिया और तिपहियां वाहनों के ऑटो-पार्ट्स बनाती और सप्लाई करती है.

कार्माइकल रेजीडेंसेस 21 मंजिला इमारत है. इसमें सिर्फ 28 फ्लैट्स हैं. एक फ्लोर पर दो ही फ्लैट बनाए गए हैं. ताकि रहने वालों को भरपूर जगह मिले. फ्लैट्स के बीच में 2000 वर्ग फीट की जगह है. इमारत अभी निर्माणाधीन है. 

अगर रेजीडेंट चाहे तो दोनों फ्लैट्स को मिलाकर एक भी किया जा सकता है. हर फ्लैट के एक तरफ से समुद्र और दूसरी तरफ से शहर का खूबसूरत नजारा दिखता है.

इमारत में सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं भी हैं. इसके अलावा छत पर बड़ा गार्डन और इन्फिनिटी पूल भी है. 

Leave a reply