top header advertisement
Home - जरा हटके << 23 साल के युवक ने बनाई खास मशीन, डॉक्‍टर्स-नर्स का संक्रमण से होगा बचाव

23 साल के युवक ने बनाई खास मशीन, डॉक्‍टर्स-नर्स का संक्रमण से होगा बचाव



नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि अब कोरोना (COVID-19) की चपेट में स्वास्थ्यकर्मी भी आ रहे हैं. इस बीच 23 साल के एक युवक ने कमाल की मशीन बनाई है. जिससे स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना मरीजों के बीच उचित दूरी रहेगी. जिससे डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना होने का खतरा कम होगा.

पीआईबी इन महाराष्ट्र ने एक ट्वीट में लिखा- 'ठाणे के 23 वर्षीय प्रतीक तिरोड़कर  ने कोविड-19 मरीजों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के फिजिकल कॉन्टैक्ट को कम करने के लिए 'कोरो-बॉट' बनाया है. वर्तमान में इसका उपयोग कल्याण के होली क्रॉस अस्पताल में किया जा रहा है.'

प्रतीक ने कहा, 'मैं इस रोबोट को मूल रूप से हमारे वार्ड बॉय और नर्सों के लिए बनाना चाहता था जो कोरोना मरीजों की देखभाल में सबसे ज्यादा समय बिताते हैं.'

आपको बता दें कि 'कोरो-बॉट' एक खास तरह का रोबोट है. जिसमें कई तरह के बॉक्स बने हुए हैं. जिसमें फल, सब्जी और खाना जैसी कई जरूरी चीजों को रखकर मरीज तक पहुंचाया जा सकता है. इसकी मदद से कोरोना मरीज और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच दूरी रहेगी. जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने का भी खतरा कम हो जाता है.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3 लाख के करीब पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अबतक करीब कोरोना के कुल 2 लाख 77 हजार केस दर्ज किए गए हैं. मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख से भी ज्यादा हो गया है. 

Leave a reply