चोरों ने पहले की चोरी, फिर वापस रख दिया सामान
धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में अज्ञात चोरों ने मानवीयता का परिचय दिया है. अज्ञात चोर 5 जून की रात्रि को शहर के भारद्वाज मार्केट से ट्रैक्टर-ट्रॉली में कूलर को चुराकर ले गए थे.
इसके बाद 6 जून की रात्रि को दोनों चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर वापिस दुकान के सामने रख गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
चोरों द्वारा की गई चोरी एवं उसे वापिस मालिक के पास पहुंचाना, शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. उधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों के तलाश शुरू कर दी है.
दरसअल, बाड़ी शहर निवासी अनिल मंगल पुत्र माताप्रसाद मंगल की भारद्वाज मार्केट में मेडिकल की दुकान है. पीड़ित ने पुलिस के समक्ष दी तहरीर में बताया कि 5 जून को रेता से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली उसकी दुकान के सामने रुका था, जिसमें से दो युवक उतर आए और दुकान के समाने रखे कूलर को रात करीब 2 बजे उठाकर ले गए.
घटना के दूसरे दिन 6 जून की रात को फिर से वही दोनों युवक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कूलर को ले आए और ट्राली से कूलर को उठाकर दुकान के सामने रखकर चले गए. पीड़ित ने बताया चोरों द्वारा कूलर की चोरी करना एवं बापिस दुकान के समाने रखना दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. उधर चोरों द्वारा दिया गया मानवीयता का परिचय शहर भर में चर्चा का बिषय बना हुआ है.