डिजिटल सेंटर के माध्यम से शहर के नागरिको को स्मार्ट बनाने की पहल - उज्जैन स्मार्ट सिटी
उज्जैन| यह उज्जैन का पहला नि:शुल्क डिजिटल सेंटर है जो कि इस्कॉन मंदिर क्षेत्र में स्थित है| एवं यहाँ पर अत्याधुनिक तकनीक से युक्त डिवाइस जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप्स, किंडल, स्मार्ट फ़ोन, मैक बुक इत्यादि उपलब्ध है| इस योजना की अनुमानित लागत 0.30 करोड़ है |
डिजिटल सेंटर का निर्माण उज्जैन के नागरिको को तकनिकी कौशल में निपुण बनाने के उद्देश्य से किया गया है| यहाँ पर किसी भी आयु एवं वर्ग के नागरिक जाकर विजिट कर सकते है एवं आधुनिक डिवाइसों के उपयोग एवं महत्व को समझ सकते है | डिजिटल सेंटर के माध्यम से उज्जैनवासियों को टेक्नोलॉजी के लिए जागरूकता बनाने के साथ साथ दिनचर्या को सुगम बनाना है |
उज्जैन स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप जैन के अनुसार "यह डिजिटल सेंटर नागरिको को चल रही नवीनतम तकनीक कि पहुँच तो प्रदान करेगा साथ ही उनकी सोच और कार्यशैली में भी विकास करेगा, भविष्य में आवश्यकता होने पर उज्जैन के अलग अलग क्षेत्रों में और भी डिजिटल सेंटर खोले जा सकते है| "
ज्ञात हो कि इस सेंटर का संचालन पिछले एक वर्ष से सफलता पूर्वक किया जा रहा है एवं प्रतिदिन यहाँ पर 50 से अधिक नागरिक आते है जिसमे छात्रों के साथ साथ, गृहणियां एवं वरिष्ठ नागरिक भी शामिल होते है |
यहाँ पर विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के छात्र, छात्राएं अपने अध्यन के लिए आते है जब कि गृहणियां एवं वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार के कौशलों को सिखाया जाता है जैसे कि डिजिटल भुगतान, मोबाइल बैंकिंग अप्प का उपयोग, स्टोरेज ऑफ़ डॉक्यूमेंटेशन, वर्तमान लोकेशन शेयर करना, ई-मेल द्वारा पत्र व्यभार, इ कॉमर्स, आर. टी. ओ. अप्प, गूगल मानचित्र, भाषा ट्रांसलेशन, आधार कार्ड द्वारा सुचना प्राप्त करना,वीडियो कॉलिंग, सोशल मीडिया का उपयोग, डेली समाचार, यात्रा प्लान करना, मेडिकल एंड स्वस्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना, फोटो को सुरक्षित करना इत्यादि.