आज सर्वपितृ अमावस्या का श्राद्ध
चतुर्दशी पर हजारों श्रद्धालुओं ने घर की शांति समृद्धि के लिए सिद्धवट को चढ़ाया दूध
उज्जैन। महालय श्राद्ध के अंतर्गत आज 28 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या रहेगी। जिन परिवारों में अमावस्या के दिन पूर्वजों की मृत्यु हुई है उनके लिए श्राद्ध का दिन है।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी आमवाला पंडा के अनुसार वे लोग जिन्हें अपने पूर्वजों की तिथि नहीं मालूम है वे लोग भी अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर सकते हैं। वे लोग जो विभिन्न कामनाओं से श्राद्ध करते हैं उनके लिए सर्वपितृ अमावस्या समस्त मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाली, शनिवार आयु को देने वाला, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र धन की कामना को पूर्ण करता है।