सजाई चाॅकलेट, श्री देवी के वेश में सजकर आई महिलाएं
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में सोमवार को शतरंज, चाॅकलेट सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ साथ ही श्रीदेवी की बाॅलीवुड थीम पर सजकर आओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल उपाध्यक्ष मयंक गर्ग ओर अभिषेक बंसल के अनुसार चॉकलेट सजाओ, श्रीदेवी की बॉलीवुड थीम पर सज कराओ के संयोजक तनुजा गोयल, सरोज अग्रवाल, शशि अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, गीता मित्तल, संध्या एरन, संतोष कसेरा, सुधा गुप्ता, सरिता अग्रवाल व सुमन बंसल थे। चाॅकलेट सजाओ प्रतियोगिता में अपूर्वा गुप्ता प्रथम, मुस्कान हरभजनका द्वितीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम देव अग्रवाल, द्वितीय अक्षत अग्रवाल रहे। इस अवसर पर ट्रस्टी भगवानदास एरन, रामबाबू गोयल, अर्पित गोयल, मधुर गर्ग, लोकेंद्र अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, अमित अग्रवाल, तनय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
आज फैंसी ड्रेस स्पर्धा
अर्पित गोयल के अनुसार अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रातः नारायण सेवा, जोड़ी जोरदार, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।