top header advertisement
Home - उज्जैन << केन्द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी क्रेडिट को.आॅप. सोसायटी की 80वीं साधारण सभा संपन्न

केन्द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी क्रेडिट को.आॅप. सोसायटी की 80वीं साधारण सभा संपन्न



उज्जैन। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित उज्जैन के कर्मचारियों से संबध्द केन्द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी क्रेडिट को.आॅ.सोसायटी मर्यादित उज्जैन की 80वीं वार्षिक साधारण सभा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक यादव के मुख्य आतिथ्य, संस्था संचालकद्वय एवं सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
मंचासीन अतिथियों का संचालक मंडल एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। सभा में संस्था के वर्ष 2018-19 के वित्तीय विवरण पत्रकों का विधिवत पटल पर रखा जाकर उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया। संस्था द्वारा बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को स्वागत शाल, श्रीफल एवं परिवार कल्याण निधि से राशि के चेक भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कर्मचारी सदस्यों के मेधावी बालक-बालिकाओं को शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में उच्चतम श्रेणी अंकित करने पर संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रोत्साहन राशि प्रदाय कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन संस्था अध्यक्ष ऋषिकुमार ज्ञानी द्वारा दिया जाकर आभार प्रदर्शन संचालक मनोज तिवारी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी संस्था प्रबंधक गोपालकृष्ण सोनग्रह ने दी।

Leave a reply