top header advertisement
Home - उज्जैन << बूथ अध्यक्षों के हुए चुनाव

बूथ अध्यक्षों के हुए चुनाव



उज्जैन। वार्ड क्रमांक 37 के बूथ क्रमांक 57 एवं 58 में बूध अध्यक्षों के चुनाव हुए। भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने निर्वाचन अधिकारी के रूप में जाकर चुनाव संपन्न करवाया।
मुकेश टटवाल ने बताया कि भाजपा द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया का सोमवार को शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन किया गया। सारे प्रदेश के साथ 23 सितंबर को उज्जैन में भी बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से बूथ क्रमांक 57 में धीरेन्द्रसिंह पंवार को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही 20 लोगों को कार्यसमिति में सदस्य निर्वाचित हुए। इसी प्रकार बूथ क्रमांक 58 में ममता बैंडवाल को निर्विरोध सर्वानुमति से बूथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया साथ ही 30 कार्यकर्ताओं को कार्यसमिति सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रेमलता बैंडवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, मनोज नामदेवा, सुशीला जाटवा, बद्रीप्रसाद बैंडवाल, शैलेन्द्र पंवार, मोहित कुलकर्णी आदि उपस्थित थे। यह निर्वाचन प्रक्रिया निर्विरोध व सर्वानुमति से संपन्न हुई।

Leave a reply