top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्राओं ने बनाए मांडने, संजा में किला कोट की पारंपरिक आकृतियां

छात्राओं ने बनाए मांडने, संजा में किला कोट की पारंपरिक आकृतियां



अखिल भारतीय संजा लोकोत्सव का हुआ समापन
उज्जैन। अखिल भारतीय संजा लोकोत्सव का भव्य रंगारंग समापन हुआ। दिन में संजा तथा मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं, महिलाओं तथा पुरूषों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगियों ने विभिन्न मांगलिक अवसरों पर बनाए जाने वाले मांडने तथा अलग-अलग तिथियों पर बनाए जाने वाली संजा और उसमें किला कोट की पारंपरिक और सुंदर आकृतियां बनाई।
संजा प्रतियोगिता के अ वर्ग में प्रथम सलोनी पिपलिया, द्वितीय शर्मिला डाबी तथा तृतीय पायल नकुम रही। ब वर्ग में प्रियंका राजोरिया प्रथम, मनीषा चैहान और रवीना सोनगरा द्वितीय तथा शानु नकुम तृतीय स्थान पर रही। मांडना प्रतियोगिता के अ वर्ग में प्रथम मधु मालवीय, द्वितीय सुदीक्षा मरखेड़कर तथा तृतीय वैशाली पाल रहे। ब वर्ग में प्रथम नीता अग्रवाल, द्वितीय अंजू शर्मा एवं आद्या द्विवेदी तथा तृतीय कीर्ति सिसौदिया और जितेन्द्र सोलंकी रहे। टाॅप 10 श्रेष्ठ कृतियों में डाॅ. रजनी नागर, लक्ष्मी वारकेल, मेघा पिपलिया, बसकन्या मालवीय, लक्ष्मी नागर, मुस्कान केवट, शिवानी मालवीय, छाया राणावत, पवित्रा सोलंकी को पुरस्कृत किया गया। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुधाकर पाठक अध्यक्ष हिंदुस्तानी भाषा अकादमी नईदिल्ली तथा विजयकुमार शर्मा संपादक हिंदुस्तानी भाषा भारती पत्रिका नईदिल्ली मौजूद थे। कार्यक्रम में वर्ष 2019 का प्रतिकल्पा शिखर सम्मान मालवी बोली के मूर्धन्य कवि नरहरि पटेल को प्रदान किया। 14 से 22 सितंबर तक संजा लोकोत्सव में संपन्न कार्यक्रमों पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी इस अवसर पर दिखाई गई तत्पश्चात दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के सहयोग से देश के विभिन्न राज्यों से पधारे लोकनृत्य कलाकारों के दलों ने मंचीय प्रस्तुति की। इसमें तेलंगाना का माथुरी, महाराष्ट्र की लावणी, छ.ग. का पंडवानी गायन, म.प्र. के बुंदेलखंड का बधाई, हरदा का काठी, निमाड़ की गणगौर तथा प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था का माल्वी बधाई लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष गुलाबसिंह यादव, सचिव कुमार किशन तथा संस्था की मानसेवी निदेशक डाॅ. पल्लवी किशन द्वारा लोकोत्सव में विशिष्ट सहयोग हेतु नागपुर से पधारे कार्यक्रम अधिकारी प्रेमस्वरूप तिवारी को एसएन शर्मा, शीला व्यास, डाॅ. पुष्पा चैरसिया, लोकेशसिंह तोमर, डाॅ. अनीता चैधरी, डाॅ. टीएस चैधरी, उज्जवला दुबे, नीलेश मनोहर, नरेन्द्र कुशवाह, कल्याणीसिंह जादौन, प्रकाश देशमुख, नवाब भाई, विशाल मेहता, अमित भंडारी, सूर्यदेव ओल्हन आदि के साथ ही प्रतियोगिताओं के संयोजक प्रवीण चतुर्वेदी तथा कार्यक्रम संचालन हेतु वैशाली शुक्ला को सम्मानित किया गया। अंत में आभार डाॅ. पल्लवी किशन ने माना।

Leave a reply