top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री राजपूत करणी सेना मातृशक्ति ने मनाया स्थापना दिवस

श्री राजपूत करणी सेना मातृशक्ति ने मनाया स्थापना दिवस



उज्जैन। श्री राजपूत करणी सेना मातृशक्ति मूल उज्जैन द्वारा  प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति उर्मिला प्रह्लाद सिंह तोमर के नेतृत्व में करणी सेना का 14वां स्थापना दिवस माधव नगर अस्पताल में फल वितरित कर मनाया।
उर्मिला तोमर ने बताया कि करणी सेना पूरे राष्ट्र में अपना स्थापन दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना के आदेशानुसार गौ माता के सींग में रेडियम स्टिकर लगाकर एवं मरीजो को अस्पताल में फल वितरण कर मना रही है। आपने बताया कि आज से 13 वर्ष पूर्व ठाकुर लोकेंद्र सिंह कालवी ने माँ करणी के दरबार में संकल्पित होकर समाज एवं राष्ट्र हित में कार्य करने वाले करणी सेना संगठन की स्थापना की थी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिंह, प्रदेश सचिव हेमा कुशवाह, जिला अध्यक्ष रांका लक्ष्मी, जिला प्रभारी नीलू चैहान, जिला उपाध्यक्ष अनीता पँवार उपस्थित रही।

Leave a reply