24 सितंबर को दसवीं का श्राद्ध
उज्जैन। महालय श्राद्ध के अंतर्गत 24 सितंबर को जिनके परिवारों में पूर्वजों की मृत्यु दशमी तिथि को हुई है उनके लिए श्राद्ध का दिन है।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी आमवाला पंडा ने बताया कि वे लोग जो विभिन्न कामनाओं से श्राद्ध करना चाहते हो उनके लिए दशमी तिथि पशु व कृषि के क्षेत्र में लाभ इस दिन मंगलवार सर्वत्र विजय का सूचक वह पुष्य नक्षत्र लक्ष्मी की प्राप्ति का सूचक है।