जब अमेरिका में दवाई ऑनलाईन नहीं बिकती तो भारत में क्यों
केन्द्र सरकार द्वारा ऑनलाईन दवा वितरण के लिए बनाए एक्ट का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने किया विरोध
‘विजन 2025’, मेडिकल व्यापार में आ रही कठिनाईयों पर हुए मंथन में निकली समस्याओं के निराकरण का स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने दिलाया भरोसा
उज्जैन। मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को केमिस्ट व्यापार में आ रहे बदलाव पर आयोजित विजन 2025 शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सिंह ने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ऑनलाइन दवा वितरण प्रणाली के विरोध का भी समर्थन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को संकेत दिए कि यह कारोबारियों के लिए उचित नहीं है ऐसे में उन्हें ठोस निर्णय लेने चाहिए। आपने कहा कि जब अमेरिका में दवाई ऑनलाईन नहीं बिकती तो भारत में क्यों। केन्द्र सरकार सरकार को चाहिये कि जब भी कोई नियम बनाया जाए तो उपभोक्ता, उससे प्रभावित व्यवसायी और निर्माता से सलाह लेकर ही कोई नियम बनाना चाहिये।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि मैं सिलावटजी को बधाई देता हूं कि उन्होंने मध्य प्रदेश केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। मैं भी उनसे यही कहूंगा कि वह शासन से इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं। आपने फार्मेसी काउंसिल के पंजीयन की प्रक्रिया को सरल करने की मांग का भी समर्थन किया। सिंह ने सिलावट से कहा कि मैं मानता हूं कि आप केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की मांगों के निराकरण में भी उतनी गंभीरता और तत्परता दिखाएंगे जितना की मिलावट खोरी के खिलाफ कार्रवाई में दिखाई जा रही है। आपने गौतमचंद धींग की कर्मठता और नेतृत्व की प्रशंसा भी की।
म.प्र. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद धींग की अगुवाई में हुए इस आयोजन में देशभर के 1 हजार से अधिक केमिस्टों ने हिस्सा लिया तथा मेडिकल व्यापार में आ रही कठिनाईयों पर मंथन किया। गौतमचंद धींग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से मांग की कि जिस तरह से राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन दवा व्यापार की चेकिंग करते हुए नकली दवाइयों को पकड़ा है इसी तरह की कार्रवाई मध्यप्रदेश में भी हो। स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि आज की तारीख में दुकानदार से ज्यादा दवाई डॉक्टरों के यहां पाई जाती है जिस तरीके का कानून दवाई व्यापारियों पर है वही कानून डॉक्टरों पर भी लागू किया जाए। साथ ही फार्मेसी काउंसिल के पंजीयन की प्रक्रिया का सरलीकरण किए जाने की मांग भी उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से की। धींग ने दवा व्यापार के बढ़ते कदम और ताकत के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सहयोग माना। संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि महाकाल की नगरी में आयोजित मिशन 2025 के मंथन से जो अमृत निकलेगा वह प्रदेश के विकास में काम आएगा। सिलावट ने मंथन में जो मांगे, चुनौतियां सामने आई हैं उन्हें पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। आपने कहा कि गौतमजी आप 30 दिन के भीतर साथियों के साथ मेरे पास आओ। मैं पीएस, कमिशन, फूड कंटरोलर सभी के साथ मिलकर प्राथमिकता तय कर आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगा। चाहे मुझे सुबह से शाम तक बैठना पडे। साथ ही कहा कि यदि कहीं दवाओं में मिलावट हो रही है तो उससे भी हमें अवगत करवाएं ताकि हम कार्रवाई करवा सकें। सिलावट ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई करते रहने की बात भी की। वे बोले कि शुद्ध के लिए युद्ध जारी रहेगा। रही बात यहां हुए मंथन में सामने आई मांगों व चुनौतियों की तो इन सभी का निराकरण किया जाएगा। अतिथियों ने उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा तैयार की गई डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया डायरेक्ट्री में कई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के साथ उनकी पत्नी अमृतासिंह भी उज्जैन पहुंची थीं। अतिथि के रूप में ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस शिंदे भी मौजूद रहे। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी एवं सचिव मनोज दुग्गड़ ने बताया कि इंदौर रोड़ पर तपोभूमि के आगे आनंदम रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में विशेष भूमिका ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष केके सेलवन चेन्नई, संगठन मंत्री संदीप नांगिया की रही। विजन 2025 में केमिस्ट कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों को व्यापार में सुधार का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके तहत व्यापार के लिए क्या-क्या सुधार करने है इस बारे में अपडेट किया गया। साथ ही व्यापार में आ रही कठिनाईयों व उनके समाधान पर भी चर्चा हुई। सुबह से शाम तक चले प्रशिक्षण में देशभर से एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा म.प्र. के सभी जिलों के पदाधिकारी व 5 से 10 प्रतिनिधि भी शामिल हुए। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के नेतृत्व में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट को व्यापार करने में आ रही कानूनी समस्याओं को दिग्विजयसिंह, सज्जनसिंह वर्मा, तुलसीराम सिलावट के समक्ष रखकर उनका समाधान करने की मांग की गई। कारोबार व शासन के लिए क्या बेहतर हो सकता है इस संबंध में कुछ सुझावों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक भाटी ने किया।