top header advertisement
Home - उज्जैन << यगंती प्रदर्शनी 21 एवं 22 सितंबर को

यगंती प्रदर्शनी 21 एवं 22 सितंबर को



उज्जैन। नवीनतम फैशन के महिला परिधानों की एक विशाल प्रदर्शनी 21 और 22 सितंबर को होटल अथर्व जंतर-मंतर के पास चिंतामण गणेश रोड पर आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी संयोजिका संध्या सोलंकी ने बताया कि पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए दोनों दिन सांय 4से 6 बजे तक ग्रांड तंबोला खेला जाएगा जिसमें आकर्षक पुरुस्कार जीतने के लिए सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं।

Leave a reply