यगंती प्रदर्शनी 21 एवं 22 सितंबर को
उज्जैन। नवीनतम फैशन के महिला परिधानों की एक विशाल प्रदर्शनी 21 और 22 सितंबर को होटल अथर्व जंतर-मंतर के पास चिंतामण गणेश रोड पर आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी संयोजिका संध्या सोलंकी ने बताया कि पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए दोनों दिन सांय 4से 6 बजे तक ग्रांड तंबोला खेला जाएगा जिसमें आकर्षक पुरुस्कार जीतने के लिए सभी नगरवासी सादर आमंत्रित हैं।