top header advertisement
Home - उज्जैन << कचरे से दिखाई कला, विजेताओं को दिये चांदी के सिक्के

कचरे से दिखाई कला, विजेताओं को दिये चांदी के सिक्के



अग्रसेन भगवान के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव-कन्याओं को कराया भोज, पहले दिन ग्रांड होटल में हुआ कचरे से कला का आयोजन
उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रथम दिन 21 सितंबर को अग्रवाल समाज उज्जैन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वावधान में शहर के समस्त नागरिकों के लिए कचरे से कला प्रतियोगिता ‘बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’ का आयोजन स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्रांड होटल फ्रीगंज में किया गया जहां बच्चों तथा बड़ों ने घर की अनुपयोगी वस्तुओं से सुंदर माॅडल तथा उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। 
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडी अध्यक्ष अर्पित गोयल एवं सचिव अंकुर गर्ग के अनुसार अहिंसा एवं समाजवाद के प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेनजी के 5144वें जयंती महोत्सव की शुरूआत शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में महाराजा श्री अग्रसेनजी के पूजन के साथ हुई। दोपहर में केन्द्रीय अग्रवाल महासभा द्वारा सेवा भारती वनवासी छात्रावास में कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा जिसके संयोजक मयूर अग्रवाल, अशोक सिंहल, सीए संजय अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, नृसिंह मित्तल रहे। दोपहर में ग्रांड होटल में हुई कचरे से कला प्रतियोगिता में प्रथम सौम्य जैन, द्वितीय जय मित्तल तथा तृतीय रूचिका गोयल रहे जिन्हें 10-10 ग्राम के चांदी के सिक्के समाज द्वारा प्रदान किये गये। महापौर मीना जोनवाल की उपस्थिति में बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष भगवानदास एरन, दिलीप अग्रवाल, शैलेष मित्तल, रविप्रकाश बंसल, प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, महेन्द्र गर्ग, मधुर चैधरी, विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, गोविंद गोयल, श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के हर्ष अग्रवाल, मयंक गर्ग, नयन अग्रवाल, अभिषेक बंसल आदि मौजूद रहे। 
आज महाराजा अग्रसेन वाहन रैली
अर्पित गोयल के अनुसार अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन आज 22 सितंबर को प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान से महाकाल मंदिर तक महाराजा अग्रसेन वाहन रैली निकाली जाएगी। वहीं एरन आई एंड डेंटल हाॅस्पिटल फ्रीगंज में प्रातः 10 से 2 एवं दोपहर 2.30 से 4 बजे तक निःशुल्क मधुमेह परीक्षण एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन होगा। साथ ही शाम 4 बजे गौशाला में खली, चारा एवं दवाईयों का वितरण, धीरे-धीरे भाई ओपन प्रतियोगिता, कागज से राॅकेट बनाकर उड़ाना, चेयर रेस, बेस्ट युवक-युवती, बेस्ट कपल, बेस्ट सीनियर सिटीजन कपल, जोड़ी कमाल की, हाउजी का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply