top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘विजन 2025’, मेडिकल व्यापार में आ रही कठिनाईयों पर आज होगा मंथन

‘विजन 2025’, मेडिकल व्यापार में आ रही कठिनाईयों पर आज होगा मंथन



पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रभारी मंत्री, वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिलावट रहेंगे मौजूद-देशभर से 1 हजार से अधिक केमिस्ट लेंगे हिस्सा
उज्जैन। मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आज रविवार 22 सितंबर को शाम 6.30 बजे केमिस्ट व्यापार में आ रहे बदलाव पर विजन 2025 शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के 1 हजार से अधिक केमिस्ट हिस्सा लेंगे तथा मेडिकल व्यापार में आ रही कठिनाईयों पर मंथन करेंगे।
म.प्र. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद धींग की अगुवाई में होने वाले इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, सांसद अनिल फिरोजिया, आॅल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस शिंदे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट करेंगे। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी एवं सचिव मनोज दुग्गड़ ने बताया कि इंदौर रोड़ पर तपोभूमि के आगे आनंदम रिसोर्ट में होने वाले कार्यक्रम में विशेष भूमिका आॅल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष केके सेलवन चेन्नई, संगठन मंत्री संदीप नांगिया की रहेगी। विजन 2025 में केमिस्ट कारोबार से जुड़े प्रतिनिधियों को व्यापार में सुधार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसके तहत व्यापार के लिए क्या-क्या सुधार करने है इस बारे में अपडेट किया जाएगा। साथ ही व्यापार में आ रही कठिनाईयों व उनके समाधान पर भी चर्चा होगी। प्रशिक्षण सुबह से शाम तक चलेगा। जिसमें देशभर से एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा म.प्र. के सभी जिलों के पदाधिकारी व 5 से 10 प्रतिनिधि भी आएंगे। इस तरह का प्रशिक्षण हर दो साल में आयोजित होता है उज्जैन में यह दूसरी बार होने जा रहा है। पूर्व में आज से 19 वर्ष पूर्व वर्ष 2000 में उज्जैन में हुआ था। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के नेतृत्व में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट को व्यापार करने में आ रही कानूनी समस्याओं को दिग्विजयसिंह, सज्जनसिंह वर्मा, तुलसीराम सिलावट के समक्ष रखकर उनका समाधान करने की मांग की जाएगी। कारोबार व शासन के लिए क्या बेहतर हो सकता है इस संबंध में कुछ सुझावों से भी अवगत कराया जाएगा।

Leave a reply