शुरू हुआ लाईफ स्टाईल और फैशन एग्जीबिशन ‘नायाब जयपुर’
उज्जैन। नवरात्रि, करवा चैथ और दीपावली महोत्सव को देखते हुए लाईफ स्टाईल और फैशन एग्जीबिशन ‘नायाब जयपुर’ का आयोजन फाजलपुरा पुलिस लाईन के सामने स्थित होटल अबिका में रखा गया। इस एग्जीबिशन में जयपुर, इंदौर, मुम्बई, आगरा, कलकत्ता, जयपुर, इंदौर सहित देशभर के परिधानों का समावेश किया गया है।
संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि 21 एवं 22 सितंबर के दो दिवसीय इस एग्जीबिशन का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिन्द्र खराट एवं माधव क्लब से सोनल माहेश्वरी के आतिथ्य में किया गया। इस एग्जीबिशन में ज्वेलरी, कुर्ते, लखनवी चिकन, जयपुर की साड़िया, गिफ्ट आयटम, दीवाली आयटम, ग्रह सज्जा की वस्तुएं प्रदर्शन हेतु रखी गई हैं। दो दिवसीय इस एग्जीबिशन में दीवाली स्पेशल लक्की ड्रा के रूप में विजेताओं को चांदी के सिक्के प्रदान किये जाएंगे।