top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अन्तर्गत आयोजित हुआ शिविर

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अन्तर्गत आयोजित हुआ शिविर


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के  अंतर्गत बुधवार को चरक भवन उज्जैन के जिला शीघ्र हस्तक्षैप केन्द्र डी.ई.आई.सी, में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत हृदय रोग के बच्चों के उपचार हेतु जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा चिन्हित किये गये हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को शिविर में लाया गया। शिविर में जिले के शिशुरोग विशेषज्ञ तथा श्री अरविन्दों हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज डॉ.प्रंशात अग्रवाल पीडियाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट द्वारा ईको जॉच की गई एवं उनकी टीम द्वारा प्रकरण तैयार किये गये। आयोजित शिविर में शिविर कुल 95 बच्चे पंजीकृत हुवे, जिसमें से जॉच के दौरान 30 बच्चे धनात्मक पाये गये, 03 बच्चो को हायरसेंटर रेफर किया गया, 31 बच्चो को 3-6 माह बाद फॉलोअप के लिये कहा गया तथा शेष 27 बच्चे जॉच के दौरान सामान्य पाए गए। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल, डॉ.आर.के.पाल नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के, श्रीमती विनिशा सोंलकी डी.ई.आई.एम. एवं आर.बी.एस.के एवं डी.ई.आई.सी. का समस्त स्टॉफ उपस्थित था।

Leave a reply