पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह आज उज्जैन आयेंगे
उज्जैन | पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह 22 सितम्बर को उज्जैन भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री दिग्विजय सिंह रविवार 22 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे इन्दौर से रवाना होकर 3.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां प्रदेश के पंचायतराज सचिवों के संगठन के कार्यक्रम एवं मप्र केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होकर इन्दौर प्रस्थान करेंगे।