80 शोध पत्रों का वाचन, मध्यप्रदेश राज्य अस्थि रोग संघ की हुई साधारण सभा
राज्य स्तरीय आर्थोपेडिक कांफ्रेंस के दूसरे दिन हुआ वैज्ञानिक सत्र का आयोजन
उज्जैन | आर्थोपेडिक सोसायटी एवं एमपी चैप्टर आई.ओ.ए. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय आर्थोपेडिक कांफ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न दो शैक्षणिक सत्रों में चिकित्सकों ने 80 शोधपत्रों का वाचन किया तथा प्रत्येक शोधपत्र के बारे में बारीकी से समझाया, साथ ही चिकित्सकों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
इंदौर रोड़ स्थित अंजू श्री होटल के मृदंग हाल एवं सितार हाल में संचालित हुए वैज्ञानिक सत्रों में डॉ. डीडी तन्ना (मुंबई) ने हड्डियों की जटिल समस्याओं के बारे में शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. डॉ.तरल नागड़ा (मुंबई) ने अस्थियों के विकास पर शोध पत्र प्रस्तुत किया , डॉ. राम चड्ढ़ा (मुंबई) ने ओस्टियोपोरोसिस पर शोध पत्र पढ़े। डॉ. मनीष धवन (दिल्ली) ने हड्डी रोग की फ्रेक्चर के बाद हड्डी के न भरने के कारण पर अपना शोध वाचन किया, डॉ. एन.के. मागू (दिल्ली) ने कूल्हे की हड्डी की चोटों के बारे में अपना शोध वाचन किया। डॉ. प्रदीप निमाड़े (मुंबई) ने कूल्हे की हड्डी के फ्रेक्चर के बारे में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. पंकज जिंदल ने हाथ की गंभीर चोटों के बारे में शोध पत्र प्रस्तुत किया। इंदौर के डॉ. डी.के. तनेजा ने कंधे की अस्थिरता के बारे में शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. धीरेन्द्र गांजावाला (अहमदाबाद) ने ह्यूमरस अस्थि पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. रमेश सेन (चंडीगढ़) ने कूल्हे की हड्डी के जोड़ प्रत्यारोपण ऑपरेशन पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. बी. शिवशंकर (सोलापुर) ने अस्थि भंग के जटिल ऑपरेशनों के इम्पालंट के बारे में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. संजय त्रिवेदी (अहमदाबाद) ने घुटने की चोट के बारे में दूरबीन पध्दति से इलाज पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ. किरण पटेल (आणंद) ने टखने की हड्डी के फ्रेक्चरों के बारे में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिनका संचालन डॉ. विवेक सिंह एवं डॉ. महेश मरमट ने किया। वैज्ञानिक सत्रों के पश्चात मध्यप्रदेश राज्य अस्थि रोग संघ की वार्षिक साधारण सभा भी आयोजित हुई।