ब्लेक लिस्टेड संस्था को मध्याह्न भोजन का काम नहीं दिया जाये
मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की
उज्जैन | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने नागझिरी स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण विकास के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। ग्रामीण विकास के कार्यों में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही न करे। समीक्षा बैठक के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने मध्याह्न भोजन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि ब्लेकलिस्टेड संस्था को मध्याह्न भोजन का काम नहीं दिया जाये। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम शासन का महतवपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्य की सतत मॉनीटरिंग की जाये। विद्यालयों में दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर मॉनीटरिंग की जाये। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिये कि शौचालयों का सत्यापन किया जाये। बैठक में बताया गया कि जिले में 98 प्रतिशत शौचालयों का उपयोग ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने सुझाव दिया कि पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव स्थलों पर जहां बड़ी ग्राम पंचायतें हैं, वहां पर सामुदायिक भवन बनाये जायें। बैठक में पीएमजीएसव्हाय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री पटेल ने निर्देश दिये कि अतिवर्षा से खराब हुई सड़कों का बारिश बन्द होने के बाद तुरन्त उनकी मरम्मत करने का कार्य किया जाये। वर्तमान में बारिश होने के कारण जिन सड़कों के रास्ते बन्द होने की कगार पर हो, वहां तात्कालिक कार्य किया जाये। बैठक में मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र मिशन आदि पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अन्तर्गत योजनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के पूर्व अतिथियों ने महात्मा गांधी एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरूआत की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख आदि अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री नारायणसिंह भाटी, श्री गोपाल यादव सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण, जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।