प्रभारी मंत्री ने निर्वाणी अखाड़े में साधु-सन्तों से भेंट की एवं भोजन प्रसादी ग्रहण की
उज्जैन | प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज दोपहर में मंगलनाथ रोड पर सान्दीपनि आश्रम के पास स्थित निर्वाणी अखाड़े में जाकर साधु-सन्तों के साथ चर्चा की, उनका आशीर्वाद लिया तथा भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सन्तों द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर ही ईश्वर तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कामना की कि सन्तों के आशीर्वाद से उन्हें इतनी मजबूती मिलेगी कि वे देशभर के सन्तों की सेवा कर सकेंगे। इस अवसर पर विधायक श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, श्री मनोज राजानी, श्री मनोहर बैरागी, श्री प्रताप मेहता, श्री रवि शुक्ला, श्री रवि भदौरिया, श्री अशोक भाटी, श्री जयसिंह दरबार, श्री हिमांशु जोशी, श्री सैयद मकसूद अली, श्री साहिल खान, सन्त रामेश्वरदास सहित गणमान्य सन्त एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।