top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचायत सचिवों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा

पंचायत सचिवों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा



प्रभारी मंत्री पंचायत सचिवों के राज्य स्तरीय संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए
उज्जैन | प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज चिन्तामन गणेश मन्दिर के पास स्थित महाकाल रिसोर्ट परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के शपथ विधि समारोह में भाग लिया। समारोह में पंचायत सचिवों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पंचायत सचिव ग्रामीण क्षेत्र में अत्यन्त ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। पंचायत सचिवों की समस्याओं पर शासन की नजर है और वे स्वयं एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मिलकर इन समस्याओं को सुलझाने का भरपूर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में विधायक श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री मनोज राजानी, श्री रवि शुक्ला, श्री रवि भदौरिया, श्री अशोक भाटी, श्री जयसिंह दरबार, श्री हिमांशु जोशी, श्री सैयद मकसूद अली, जिला अध्यक्ष श्री कमल पटेल, श्री कमलकिशोर त्रिवेदी, श्री साहिल खान सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
    प्रभारी मंत्री ने कहा कि पंचायत सचिवों के संगठन का कार्यक्रम परिवार का कार्यक्रम है। उन्होंने पंचायत सचिवों से आव्हान किया कि वे अपनी कार्य पद्धति में परिवर्तन लायें और आमजन की सेवा करें। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। द्वितीय चरण में साढ़े 12 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा और शीघ्र ही तीसरी सूची तैयार करके सभी किसानों का कर्ज माफ होगा। सम्मेलन में पंचायत सचिवों के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने मांग रखी की पंचायत सचिवों का संविलयन शासकीय कर्मचारियों के रूप में किया जाये। उनका ड्रेसकोड निर्धारित किया जाये एवं पदोन्नति दी जाये।
    प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के पश्चात चिन्तामन गणेश मन्दिर में जाकर भगवान गणेश का पूजन-अर्चन किया।

Leave a reply