top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य सरकार ने जो वचन-पत्र में कहा है वह पूरा करेगी

राज्य सरकार ने जो वचन-पत्र में कहा है वह पूरा करेगी



हम सब मिलकर गरीब दीन-दु:खियों की सेवा करें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल मप्र पंचायत सचिव, संगठन के शपथ ग्रहण एवं चिन्तन शिविर में शामिल हुए
उज्जैन | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल आज शनिवार 21 सितम्बर को चिन्तामन गणेश स्थित महाकाल रिसोर्ट परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के शपथ विधि समारोह में शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब मिलकर ग्रामीण विकास के कार्यों को आगे बढ़ायेंगे और गरीब दीन-दु:खी, वृद्धजन, विकलांग, विधवा माताएं आदि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं रखेंगे। मंत्री श्री पटेल ने पंचायत सचिवों से कहा है कि सरकार ने जो वचन-पत्र में कहा है, उन सभी को पूरा करेंगे। अभी तक सरकार ने 100 वचन पूरे कर दिखाये हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। पंचायत सचिवों के बारे में भी वचन-पत्र में जो वचन दिये हैं, उन्हें पूरा करेंगे।
    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतराज में ग्राम पंचायतों को और अधिकार मिले, यह प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण विकास में किसी भी प्रकार की कोर-कसर नहीं रखी जायेगी। सबके साथ न्याय किया जायेगा और महात्मा गांधीजी के सपने को साकार करेंगे। पंचायत सचिवों को जल्द सरकार अच्छे परिणाम देने वाली है। उन्होंने प्रदेशभर से आये पंचायत सचिवों की वेशभूषा की तारीफ करते हुए कहा कि जैसी इनकी वेशभूषा चमक रही है, ठीक उसी तरह पंचायत सचिव ग्राम पंचायतों को भी चमकाने का काम बेहतर ढंग से करें। सब सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में समरसता के साथ ग्रामीण विकास का काम करें। आवास आवंटन में आ रही विसंगतियों को भी राज्य सरकार दूर करेगी। किसानों के कर्ज माफी में जितनी मेहनत पंचायत सचिवों ने अपने स्तर पर की है, वह प्रशंसनीय है, वे बधाई के पात्र हैं। श्री पटेल ने कहा कि अभी तक 22 लाख से अधिक किसानों को कर्जा माफ कर दिया है। हाल ही में अधिक बारिश होने से नुकसान हुआ है। ऐसे में हम सब मिलकर मुस्तैदी के साथ समाधान करेंगे। पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण भी देगी, ताकि और ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव अच्छा काम कर सकें। ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ में पंचायत सचिव सरकार की धुरी है। उन्होंने पंचायत सचिवों से आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।
    पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने उपस्थित पंचायत सचिवों को शपथ दिलाई कि “हम सब शपथ लेते हैं कि इस चिन्तन शिविर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेंगे और संगठन में निर्वाचित होकर अपना दायित्व निर्वहन करेंगे। प्रदेश के विकास में सरकार के साथ सहभागी बनेंगे और यह शपथ ईश्वर को साक्षी मानकर लेते हैं।”
    कार्यक्रम में मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने पंचायत सचिवों एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पंचायत सचिवों की मांगों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने संगठन के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा बनाई गई नवीन वेब साइट का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने महाकाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मप्र पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा आदि पदाधिकारियों ने मंत्री श्री पटेल एवं अन्य अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत कर साफा बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री पंकज शर्मा, श्री गोपाल यादव, श्री सुनील जैन, श्री नारायणसिंह भाटी, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री सोमेश गुप्त आदि उपस्थित थे।

Leave a reply