top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा साहेब की मूर्ति की पुनर्स्थापना की जायेगी

बाबा साहेब की मूर्ति की पुनर्स्थापना की जायेगी



मूर्ति तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा
उज्जैन | प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज दोपहर में कोठी महल के पीछे बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के मद्देनजर घटना स्थल पर जाकर आन्दोलनरत लोगों से चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि बाबा साहेब की मूर्ति की स्थापना फिर से इसी स्थान पर की जायेगी तथा आसपास का अतिक्रमण भी हटाया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मूर्ति तोड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी, किसी को बक्शा नहीं जायेगा। इस अवसर पर विधायक श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, श्री मनोज राजानी, श्री रवि शुक्ला, श्री रवि भदौरिया, श्री अशोक भाटी, श्री जयसिंह दरबार, श्री हिमांशु जोशी, श्री सैयद मकसूद अली, श्री जितेन्द्र तिलकर, श्री साहिल खान एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a reply