वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. निर्भय श्रीवास्तव भोपाल एवं डाॅ. रवीन्द्र गंगवाल उज्जैन को दिया लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड
राज्य स्तरीय आर्थोपेडिक कांफ्रेंस का शुभारंभ
उज्जैन। आर्थोपेडिक सोसायटी एवं एमपी चैप्टर आई.ओ.ए. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय आर्थोपेडिक कांफ्रेंस का शुभारंभ शुक्रवार रात 8 बजे होटल अंजू श्री में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली से आए अस्थि रोग विभाग प्रमुख डाॅ. राजेश मलहोत्रा थे। विशेष अतिथि के रूप में सेक्रेटरी आईओए डाॅ. अतुल श्रीवास्तव आगरा, प्रेसीडेंट एमपी चेप्टर आईओए डाॅ. आर.के. जैन, सेक्रेटरी एमपी चेप्टर आईओए डाॅ. साकेत जती, कोषाध्यक्ष आईओए डाॅ. मनीष धवन दिल्ली, आयोजन अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र भटनागर, आयोजन सचिव डाॅ. अजय खरे उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. निर्भय श्रीवास्तव भोपाल एवं डाॅ. रवीन्द्र गंगवाल उज्जैन को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रेसीडेंट आईओए डाॅ. राजेश मलहोत्रा ने अपने उद्बोधन में अस्थि रोग विशेषज्ञों की ट्रेनिंग पर जोर दिया। वहीं अध्यक्ष एमपी चेप्टर डाॅ. आर.के. जैन ने राज्य के दूरदराज क्षेत्र में फैले हुए अस्थि रोग विशेषज्ञों के इस कान्फ्रेंस में भाग लेने की आवश्यकता जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. महेश मरमट ने किया एवं आभार डाॅ. विवेक सिंह ने माना।