तीन दिवसीय लोक कला दर्शन की शुरूआत
तीन दिवसीय लोक कला दर्शन की शुरूआत
देश के विभिन्न राज्यों एवं अंचलों के लगभग 100 कलाकार सम्मिलित हुए
उज्जैन। संजा लोकोत्सव के अंतर्गत 20 सितंबर को उन्हेल में तीन दिवसीय लोक कला दर्शन की शुरुआत हुई। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों एवं अंचलों के लगभग 100 कलाकार सम्मिलित हुए।
संस्था अध्यक्ष गुलाबसिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद उन्हेल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में तेलंगाना का माधुरी लोक नृत्य, छत्तीसगढ़ का पंडवानी लोक गायक, महाराष्ट्र की लावणी, मध्यप्रदेश के निमाड़ की गणगौर, हरदा का काठी, सागर बुंदेलखंड का बधाई लोक नृत्य और मालवी लोकगीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के संयोजक सचिन पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिव चैरसिया तथा विशेष अतिथि नागपुर से पधारे कार्यक्रम अधिकारी प्रेम स्वरूप तिवारी के आतिथ्य में नगर परिषद उन्हेल की अध्यक्ष छाया सचिन पाटनी, उपाध्यक्ष लाला ईश्वर सोनी, सभापति डॉ. सुरेश सांखला, हुसैन शाह, शांति बाई, रमेशचंद्र नंदे, डॉ. शांति भाई, रामलाल, नंदनी, चंद्रकला, भेरूलाल, सुनहरी, पार्षदगण गोपाल खमरिया, नंदी भाई, बलराम माली, महफूज अली, ललिता नंदराम, बगदीराम दायमा, संगीता राजेंद्र जैन, दाऊद खान पठान, चंद्रलाल चैहान, नर्मदा बाई, निर्भय राम पटेल द्वारा कलाकारों का स्वागत किया गया। साथ ही हमारी परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष दिए जाने वाले लोक कला सम्मान को इस वर्ष रामचंद्र सांखला को समर्पित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुदर्शन आयाचित ने किया। स्वागत भाषण सुरेश सांखला द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संस्था के मानसेवी निदेशक डॉ. पल्लवी किशन ने प्रस्तुत की एवं आभार छाया सचिन पाटनी ने माना। संजय लोक उत्सव के अंतर्गत संझा मांडना की प्रतियोगिता उन्हेल में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में लगभग 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 7 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ये रहे विजेता
संजा प्रतियोगिता में अ समूह में जया धाकड़ प्रथम, तनु चैहान द्वितीय, पूजा प्रजापत तृतीय रहीं। ब समूह में प्रथम कलाबाई नईदिल्ली, कलाबाई जायसवाल द्वितीय, रीना सांखला तृतीय रहीं। वहीं मांडना में अ समूह में कायरा भंबोरिया प्रथम, शानू माली द्वितीय, अंशिका भंबोरिया तृतीय रहीं तथा ब समूह में कलाबाई जायसवाल प्रथम, मीना सांखला द्वितीय, संगीता राठौर तृतीय रहीं।