बाबा साहब की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ घोर निंदनीय
जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की
उज्जैन। कोर्ट परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वो द्वारा की गई तोड़ फोड़ की जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग ने घोर निंदा की है।
जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग शहर अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। मरमट ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए अन्यथा अनुसूचित समाज, सामाजिक संगठन सड़को पर उतरने पर मजबूर होगा।