top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, व्यंजनों की लगी प्रदर्शनी

राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, व्यंजनों की लगी प्रदर्शनी



उज्जैन। परियोजना उज्जैन शहर क्रमांक 1 के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 2 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन प्रत्येक दिवस अलग-अलग थीम एवं अलग-अलग विषय पर हर घर पोषण व्यवहार एवं सही पोषण देश रोशन के ध्येय सूत्र के साथ 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। 
पोषण माह के अंतर्गत नीलगंगा हाट बाजार में महिला बाल विकास की ओर से टीएचआर से तैयार विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा हाट बाजार में उपस्थित जनसमुदाय को यह समझाया गया कि बच्चों को वयस्क के मुकाबले अधिक पोषण की आवश्यकता होती है साथ ही गर्भवती महिलाओं का आईएफए टेबलेट व आयरन युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन करने की समझाईश दी गई। शिशु के मां के गर्भ में आने से लेकर बच्चे के 2 वर्ष पूर्ण होने तक पोषण का ध्यान देना जरूरी है व संतुलित थाली के बारे में बताया गया। पार्षद नीलू रानी खत्री की उपस्थिति में पोषण प्रदर्शनी में कार्यकर्ता द्वारा बनाये गये व्यंजनों की गुणवत्ता के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी झनक सोनाने, पर्यवेक्षक राजरानी आर्य, उषा किरण चैहान, आरती शर्मा, सीमा सिसौदिया, विकासखंड समन्वयक प्रिया जोशी सहित कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं। 

Leave a reply