top header advertisement
Home - उज्जैन << आर्थोपेडिक कांफ्रेंस, पहले दिन 150 हड्डी रोग विशेषज्ञों को दिया प्रशिक्षण

आर्थोपेडिक कांफ्रेंस, पहले दिन 150 हड्डी रोग विशेषज्ञों को दिया प्रशिक्षण



जोड़ प्रत्यारोपण, मेरूदंड, अस्थिरोग विकृतियों विषय पर हुई चर्चा-घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण की लाइव सर्जरी की
उज्जैन। आर्थोपेडिक सोसायटी एवं एमपी चैप्टर आई.ओ.ए. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय आर्थोपेडिक कांफ्रेंस शुक्रवार 20 सितंबर से प्रारंभ हुई। कांफ्रेंस के पहले दिन सीएचएल मेडिकल सेंटर पर जोड़ प्रत्यारोपण, आरडी गार्डी मेडिकल काॅलेज में मेरूदंड तथा अंजूश्री होटल में अस्थिरोग विकृतियों विषय पर कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में मुंबई, दिल्ली, जबलपुर, गोरखपुर, सूरत, इंदौर सहित देशभर से हड्डी रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेने पहुंचे हैं।
मीडिया प्रभारी एवं अस्थिरोग विशेषज्ञ डाॅ. महेश मरमट ने बताया कि पहले दिन हुई 3 विभिन्न कार्यशालाओं में कुल 150 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। मेरूदंड कार्यशाला में डॉ. विशाल कुन्दनानी (मुम्बई), डॉ. राम चढ्ढा (मुम्बई) द्वारा लाइव सर्जरी की गई एवं डॉ. एम.एल. बंसल (दिल्ली), डॉ. के.के. पाण्डे (जबलपुर), डॉ. प्रदीप सिंह (मुम्बई) द्वारा मेरूदंड विषय पर व्याख्यान दिया गया। अस्थिरोग विकृतियों पर आधारित कार्यशाला में डॉ. मनीष धवन (दिल्ली), डॉ. आर.के. अग्रवाल (गोरखपुर) ने संबोधित किया। वहीं अस्थि रोग विकृति पर आधारित कार्यशाला में डॉ मनिष धवन दिल्ली, डॉ आर्य अग्रवाल गोरखपुर, डॉ जितेंद्र भटनागर उज्जैन द्वारा चिकित्सको को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में अस्थि रोग विकृति से संबंधित एचटीओ तकनीक से संबंधित व्याख्यान, हाथ एवं पैर की विकृति से संबंधित व्याख्यान दिए गए। ज्वाइंट रिप्लेशमेंट कार्यशाला में डॉ. अशोक सूर्यवंशी (सूरत), डॉ आरपी सिंह (भोपाल), डॉ हेमन्त मंडोवरा (इंदौर) द्वारा घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण की लाइव सर्जरी की गई एवं इस विषय पर व्याख्यान देकर अस्थि रोग के चिकित्सकों को लाभान्वित किया गया।

Leave a reply