top header advertisement
Home - उज्जैन << स्व.पं.भातखंडे पुण्य स्मृति समारोह आयोजित

स्व.पं.भातखंडे पुण्य स्मृति समारोह आयोजित


 

उज्जैन | संस्कृति संचालनालय भोपाल तथा शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय द्वारा गत दिवस स्व.पं.विष्णु नारायण भातखंडे की पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारम्भ पं.प्रभाकर कारेकर, सुश्री कालिंदी ढापरे, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री ओमदत्त आर्य, श्री राजेन्द्र आर्य, डॉ.प्रकाश रघुवंशी, पं.श्रीधर व्यास और पं.उमाशंकर भट्ट द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
    इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और भातखंडे गीत का गायन किया गया। इसका निर्देशन श्री लोकेन्द्रसिंह द्वारा किया गया। विद्यार्थियों के गायन के दौरान वायलीन पर संगत श्री अब्दुल हमीद शाह और तबले पर संगत श्री शक्ति नागर द्वारा की गई।
    समारोह में दूसरी प्रस्तुति शासकीय संगीत महाविद्यालय की छात्रा कु.प्रियंका करड़े द्वारा की गई। प्रियंका द्वारा ‘शिवस्तुति’, ‘परन तोड़े गत निकास’ व ‘तराना’ की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात पं.प्रभाकर कारेकर द्वारा राग पुरिया कल्याण में बड़ा खयाल एक ताल विलम्बित में निबद्ध गायन की प्रस्तुति दी गई, जिसके बोल थे “आज सुबना बना”। इसके बाद श्री कारेकर द्वारा छोटा खयाल “बहुत दिन बिते” का गायन किया गया। श्री कारेकर की प्रस्तुति का समापन सुरदासजी के भजन से हुआ। तबले पर इनकी संगत श्री हितेन्द्र दीक्षित तथा हार्मोनियम पर श्री विवेक बंसोड़ ने की।
    इसके बाद दिल्ली के कलाकार श्री लोकेश आनन्द द्वारा शहनाई वादन किया गया। तबले पर इनकी संगत श्री आशीषसेन गुप्ता और शहनाई पर संगत श्री कपिल कुमार ने की। इन्होंने राग विहाग में पारम्परिक बन्दिश “लट उलझी सुलझा रे बालम”, तीन ताल में तथा राग गोरख कल्याण में बन्दिश झपताल में और प्रस्तुति का समापन राग पहाड़ी में एकधुन से किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विनीता माहोरकर तथा आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य शासकीय संगीत महाविद्यालय श्री सुनील अहिरवार ने किया।

Leave a reply