प्रभारी मंत्री शनिवार 21 सितम्बर को उज्जैन आयेंगे
उज्जैन | उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा शनिवार 21 सितम्बर को उज्जैन भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री वर्मा 21 सितम्बर को प्रात: 11 बजे राजौदा जिला देवास से रवाना होकर मध्याह्न 12.15 बजे सर्किट हाऊस उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर एक बजे महाकाल रिसॉर्ट परिसर में आयोजित पंचायतीराज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे दोपहर 2 बजे सन्तगणों के साथ चर्चा एवं भोजन प्रसादी में सम्मिलित होंगे। प्रभारी मंत्री अपराह्न 3 बजे मानव अधिकार संरक्षण परिषद के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय जेल का विजिट करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।