top header advertisement
Home - उज्जैन << कल से शुरू होगा अग्रसेन जयंती महोत्सव

कल से शुरू होगा अग्रसेन जयंती महोत्सव



9 दिनों में 50 से अधिक प्रतियोगिताएं, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेवा गतिविधियों का होगा आयोजन-अंतिम दिन निकलेगा चल समारोह
उज्जैन। अहिंसा एवं समाजवाद के प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेनजी का 5144वां जयंती महोत्सव 21 से 29 सितंबर तक मनाया जाएगा। श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित 9 दिवसीय महोत्सव में बच्चे, महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्ग के लोगों के लिए 50 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी इसके साथ ही विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक, सेवा गतिविधि एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अग्रसेन जयंती दिवस 29 सितंबर को समाज द्वारा चल समारोह निकाला जाएगा।
श्री अग्रवाल नवयुवक मंडी अध्यक्ष अर्पित गोयल एवं सचिव अंकुर गर्ग के अनुसार श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2019 की शुरूआत 21 सितंबर शनिवार को प्रातः 10.30 बजे अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में महाराजा श्री अग्रसेनजी के पूजन के साथ होगी। वहीं 11.30 बजे केन्द्रीय अग्रवाल महासभा द्वारा सेवा भारती वनवासी छात्रावास में कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा जिसके संयोजक मयूर अग्रवाल, अशोक सिंहल, सीए संजय अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, नृसिंह मित्तल होंगे। अर्पित गोयल ने बताया कि 21 सितंबर को ही दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक अग्रवाल समाज उज्जैन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वावधान में शहर के समस्त नागरिकों के लिए कचरे से कला प्रतियोगिता ‘बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’ का आयोजन स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्रांड होटल फ्रीगंज में होगा। उक्त प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज की ओर से प्रथम 10 विजेताओं को चांदी के सिक्के प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए घर से निकलने वाले कचरे से कोई भी उपयोगी वस्तु घर से बनाकर लाना है तथा प्रतियोगिता स्थल पर उसे बनाने की विधि के साथ प्रदर्शित करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को समाज द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। श्री अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष भगवानदास एरन, दिलीप अग्रवाल, शैलेष मित्तल, रविप्रकाश बंसल, प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, महेन्द्र गर्ग, मधुर चैधरी, विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, गोविंद गोयल, श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के हर्ष अग्रवाल, मयंक गर्ग, नयन अग्रवाल, अभिषेक बंसल एवं समस्त श्री अग्रवाल महिला मंडल ने समाजजनों से 9 दिवसीय महोत्सव में होने वाले समस्त आयोजनों में शामिल होकर समाज की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।

Leave a reply