top header advertisement
Home - उज्जैन << आज छठ का श्राद्ध

आज छठ का श्राद्ध



उज्जैन। महालय श्राद्ध के अंतर्गत आज 20 सितंबर को छठ तिथि में जिन परिवारों में पूर्वजों की मृत्यु हुई है उन पूर्वजों के लिए श्राद्ध का दिन है।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि मन में कामनाओं को लेकर के पूर्वजों से जो अपेक्षा करते हैं वह भी श्राद्ध के माध्यम से मन की कामनाओं की पूर्णता कर सकते हैं। षष्ठी तिथि पूर्व के समय में द्यूत क्रीड़ा में लाभ या वर्तमान में कहे तो शेयर बाजार में लाभ, रोहिणी नक्षत्र संतान प्राप्ति, शुक्रवार को श्राद्ध करने से धन की प्राप्ति होती है।

Leave a reply