top header advertisement
Home - उज्जैन << पाकिस्तान में मृत सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी को श्रदांजलि अर्पित

पाकिस्तान में मृत सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी को श्रदांजलि अर्पित



राष्ट्रीय सिंधी मंच की कार्यकारिणी की बैठक में पाकिस्तान में चल रहे हिंदू विरोधी षड़यंत्रों की भत्र्सना-बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत राशि एकत्रित
उज्जैन। राष्ट्रीय सिंधी मंच उज्जैन की कार्यकारिणी समिति की बैठक सिंधी धर्मशाला सिंधी कालोनी में सम्पन्न हुई जिसमें पाकिस्तान में कट्टरपंथियों द्वारा मौत के घाट उतारी गई सिंधी हिंदू लड़की नम्रता चंदानी को श्रदांजलि अर्पित की गई। साथ ही मंदसौर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत राशि भी एकत्रित की गई।
मीडिया प्रभारी मनीष चांदवानी ने बताया कि बैठक में पाकिस्तान में चल रहे हिंदू विरोधी षड़यंत्रों की भत्र्सना की गई। बैठक में दीपक बेलानी राष्ट्रीय सदस्य, किशोर मुलानी प्रदेश अध्यक्ष, करीना कोटवानी प्रदेश उपाध्यक्ष, चांदीराम जेठवानी शहर अध्यक्ष, राजकुमार परस्वानी शहर महामंत्री, गोपाल रोचवानी शहर उपाध्यक्ष, मनोहरलाल गोपलानी महासचिव, महिला विंग में रिंकू बेलानी, जया जेठवानी संरक्षक, अनिता राजवानी अध्यक्ष, रिद्धि मुलानी सचिव एवं समस्त मातृशक्ति उपस्थित रही। इस मौके पर तीनों कमेटी युवा, महिला एवं मुख्य की नई कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान किया गया एवं आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। इस अवसर पर धर्मेंद्र लालवानी, रितेश लालवानी, कमल सेहलानी, कुणाल दादलानी, सौरभ बेलानी सहित समस्त युवा व समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a reply