top header advertisement
Home - उज्जैन << कचरे से कला प्रतियोगिता ‘बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’ 21 को

कचरे से कला प्रतियोगिता ‘बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’ 21 को



समस्त शहरवासी ले सकेंगे भाग, घर से कचरे से उपयोगी वस्तु बनाकर लाना होगी, प्रतियोगिता स्थल पर बताना होगा कैसे बनाई
उज्जैन। अग्रवाल समाज उज्जैन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वावधान में शहर के समस्त नागरिकों के लिए कचरे से कला प्रतियोगिता ‘बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’ का आयोजन अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत किया जाएगा। 
अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अर्पित गोयल के अनुसार उक्त आयोजन 21 सितंबर शनिवार को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक ग्रांड होटल फ्रीगंज में होगा। उक्त प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज की ओर से प्रथम 10 विजेताओं को चांदी के सिक्के प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए घर से निकलने वाले कचरे से कोई भी उपयोगी वस्तु घर से बनाकर लाना है तथा प्रतियोगिता स्थल पर उसे बनाने की विधि के साथ प्रदर्शित करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को समाज द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसमें निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। 

Leave a reply