top header advertisement
Home - उज्जैन << आज पंचमी का श्राद्ध

आज पंचमी का श्राद्ध



उज्जैन। महालय श्राद्ध के अंतर्गत आज 19 सितंबर को पंचमी तिथि को जिनके परिवारों में पूर्वजों की मृत्यु हुई है उनके लिए श्राद्ध का दिन है। अपनी कामनाओं की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए पंचमी तिथि अच्छे पुत्र की प्राप्ति, कृतिका नक्षत्र स्वर्ग की प्राप्ति, गुरुवार अच्छी शिक्षा के लिए श्राद्ध कर सकते हैं।
श्री क्षेत्र पंडा समिति के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी आमवाला पंडा ने बताया कि पंचमी तिथि उन अविवाहित लोगों के लिए है जिनकी विवाह के पूर्व मृत्यु किसी भी कारण से हो गई हो इसलिए आज परिवार में अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी श्राद्ध किया जा सकता है। इसलिए इस पंचमी को कुंवारा पंचमी भी कहते हैं।

Leave a reply