top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन बॉडी बिल्डिंग में पश्चिम भारत का केंद्र बनेगा

उज्जैन बॉडी बिल्डिंग में पश्चिम भारत का केंद्र बनेगा



उज्जैन। उज्जैन के युवाओं ने बॉडी बिल्डिंग खेल में प्रदेश ही नहीं वरन् भारत में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर गौरव पूर्ण स्थान अर्जित किया है। वेस्टर्न इंडिया के गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, विदर्भ, मध्यप्रदेश में बॉडी बिल्डिंग की नई तकनीकी से शरीर साधक तेयार करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोचेस ट्रेनिग प्रदान करेंगे। 6 प्रदेशों में उज्जैन, मुंबई, गोवा चयनित किए गए है। इस वर्ष नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित मेयर ट्रॉफी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में भारत के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता सहभागिता करेंगे।
उक्त जानकारी वल्र्ड बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव चेतन पठारे ने बुधवार को उज्जैन आगमन पर प्रदान की। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि उज्जैन बॉडी बिल्डिंग का हब आगामी समय में बनेगा। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के ऊर्जावान सचिव चेतन पठारे का अल्प प्रवास पर उज्जैन आगमन पर महामृत्युंजय द्वार पर भव्य स्वागत प्रदेश महासचिव अतिन तिवारी, विनायक पुजारी प्रादेशिक उपाध्यक्ष, निगम पार्षद मुजफ्फर हुसैन, जिलाध्यक्ष इंजीनियर गजेन्द्र मेहता, सचिव सुरेन्द्र मालवीय, भूपेंद्रसिंह बेस, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेन्द्र सिंह कुशवाह बबली, राजेश भारती, नरेंद्र मालवीय, कमल नंदवाना, शोएब कुरैशी, अनिल चावांड, प्रतीक तोमर, संतोष डागरा, रवि मालवीय, चेतन श्रीवास, राहुल चैहान, जितेन्द्र राजपूत, निखिल शर्मा ने किया। चेतन पठारे ने श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर अभिषेक किया। इस दौरान पठारे का शाल, श्री फल, मोमेंटो से अभिनंदन किया गया।

Leave a reply