लाडली बहना योजना महिलाओ का सम्मान और स्वाभिमान बन गई
उज्जैन- मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव और अदभुत लाडली बहन योजना दिन प्रतिदिन बहनों के लिए सहायक बन रही है। यह मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए एक ऐसी योजना है जिससे उनको स्वयं खर्च व घर खर्च इत्यादि के लिए इस योजना से सहायता प्राप्त हो जाती है। ऐसी ही बहन उज्जैन जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र ढाबला हरदू की है। ग्रामीण इलाके में रहने वाली सुनीता राठी एक ग्रहणी है। एक महिला जो की अपने खर्च के लिए पूर्ण रूप से अपने पति पर निर्भर रहती थीं। पति की स्थाई नौकरी न होने के कारण घर में आर्थिेक रुप से भी तंगी रहती थी। ऐसे में हमेशा खुद की इच्छाओ को अंदर ही अंदर शांत करना पडता था। लेकिन जब से मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के बारे में पता चला तो मेने उसका पंजीयन करवाया और इस योजना का लाभ लिया अब तक इस योजना से 19 किस्तो के माध्यम से लगभग 22000 रुपए सिधे मेरे बैकं खाते में प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राप्त राशी को में जरुरत के अनुसार कियोस्क के माध्यम से प्राप्त कर लेती हूँ। जब से इस योजना को चलाया गया तब से ग्रामीण महिलाओं का जीवन आसान होने लगा है। अब उनको स्वयं के खर्च करने के लिए किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ता है। अब वह स्वयं अपना खर्च चला लेती है। बहन सुनीता ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा की जब से मुझे इस योजना का लाभ मिला है। तब से खुद का खर्च भी मामूली सा लगता है। इस योजना से अब मेरे पास खुद की स्थाई पूंजी रहने लगी पहले कुछ भी सामान खरीदने के लिए मुझे काफी सोचना पडता था परतुं अब ऐसा नही है अब मेरे पास स्वयं की पुंजी रहने के कारण इन समस्याओ का सामना नही करना पड़ता। सुनीता ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हम जैसी महिलाओं के बारे में इतना सोंचा और लाड़ली बहना योजना को लागू किया।